Shefali Verma WPL Record: महिला प्रीमियर लीग में शेफाली वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस माइलस्टोन को हासिल किया। इसके साथ ही वह हरमनप्रीत कौर के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज़ बन गईं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 13वां मुकाबला मंगलवार, 20 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि नेट साइवर-ब्रंट ने 42 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन पारियों के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और लिजेल ली (46) ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 29 रन बनाए और इसी पारी के दौरान उन्होंने WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
इस उपलब्धि के साथ शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में 1000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज़ बन गईं। उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ हरमनप्रीत कौर ने हासिल किया था। वहीं ओवरऑल सूची में शेफाली ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी बनीं, उनसे पहले नेट साइवर-ब्रंट, मेग लैनिंग और हरमनप्रीत कौर इस क्लब में शामिल हैं।
महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़:
- नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) – 1246 रन (34 मैच)
- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 1145 रन (32 मैच)
- हरमनप्रीत कौर (भारत) – 1091 रन (33 मैच)
- शेफाली वर्मा (भारत) – 1014 रन (32 मैच)
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो शेफाली और लिजेल की शानदार शुरुआत के बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला। उन्होंने लौरा वोल्वार्ट के साथ अहम साझेदारी निभाई और खुद 37 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 6 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।