IND vs SL Women 3rd T20I: शेफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, रेणुका–दीप्ति की घातक गेंदबाज़ी, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज की अपने नाम
India Women vs Sri Lanka Women 3rd T20 Highlights: तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 112 रन पर रोक दिया। जवाब में शेफाली वर्मा (79*) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को आसान जीत दिलाई।
भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो एक बार फिर पूरी तरह सही साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि हर्षिता समरविक्रमा भी महज 2 रन ही जोड़ सकीं। शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका की पारी कभी लय में नहीं आ सकी।
सलामी बल्लेबाज हासिनी परेरा ने 25 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया। मिडिल ऑर्डर में इमेशा दुलानी (27 रन) और कविशा दिलहारी (20 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश की, जबकि अंतिम ओवरों में कौशानी नुथ्यांगना ने 16 गेंदों में नाबाद 19 रन जोड़े। हालांकि लगातार विकेट गिरने से श्रीलंका 7 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि स्मृति मंधाना (1 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (9 रन) जल्दी आउट जरूर हुईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 42 गेंदों में नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
श्रीलंका की ओर से इस पारी में कविशा दिलहारी ने 2 विकेट झटके, लेकिन वह हार टाल नहीं सकीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत ने 40 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।