स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ गई Shefali Verma! मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की इस स्पेशल लिस्ट में टॉप-3 में मारी एंट्री

Updated: Tue, Dec 23 2025 23:53 IST
Image Source: X

Shefali Verma Record: शैफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम टी20 में दमदार पारी खेलते हुए न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि एक खास उपलब्धी भी हासिल कर ली है। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में उन्होंने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। इस उपलब्धि के साथ शैफाली अब मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की एलीट लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हो गई हैं।

भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार (23 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अनुशासित खेल दिखाया और श्रीलंका को 128 रन पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शैफाली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 55 रन की अहम साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई।

इस मैच विनिंग पारी के लिए शैफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका टी20 में आठवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इसी के साथ उन्होंने स्मृति मंधाना (7 अवॉर्ड) को पीछे छोड़ते हुए भारतीय महिला क्रिकेटरों की खास सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम है, जिन्होंने 12 बार यह सम्मान हासिल किया। मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 अवॉर्ड के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि शैफाली वर्मा अब 8 अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

इसके अलावा शैफाली वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह 22 साल की उम्र से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। अब तक खेले गए 92 टी20 मुकाबलों में शैफाली ने 26 से ज्यादा की औसत से 2,299 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर इस मामले में दूसरे पायदान पर खिसक गई हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र से पहले 10 अर्धशतक लगाए थे। आयरलैंड की गैबी लुईस 10 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं, जबकि भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (7) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

शैफाली वर्मा की इस पीर के चलते भारत ने 49 गेंदें शेष रहते हुए यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (26 दिसंबर) को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें