5 महिला क्रिकेटर जिनपर होगी धनवर्षा, Women's IPL ऑक्शन में रातों-रात बन सकती हैं करोड़पति
Women's IPL: इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिनकी आईपीएल ऑक्शन में काफी ज्यादा डिमांड हो सकती है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकती है। इस लिस्ट में 3 इंडिया और 2 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
शेफाली वर्मा: 19 वर्षीय शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। शेफाली ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में कुल 172 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.25 का रहा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 अर्धशतक ठोकने वालीं शेफाली वर्मा को सभी टीमें अपनी टीम में लेना चाहेंगी।
ताहलिया मैक्ग्रा: अक्टूबर 2021 में टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं Tahlia McGrath ने बेहद कम टाइम में टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है। इस साल उन्हें आईसीसी वुमेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। साल 2022 में ताहलिया मैक्ग्रा ने 16 मैच में 62.14 की औसत से 435 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी झटके हैं।
श्वेता सहरावत: 18 साल की सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत पर सभी फ्रेंचाईजी की निगाहें रहेंगी। श्वेता ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए कुल 99 की औसत से सबसे ज्यादा 297 रन बनाए थे। उन्होंने 7 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे। वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 का रहा। वुमेंस आईपीएल ऑक्शन में उन्हें अच्छी रकम मिल सकती है।
चार्ली डीन: इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में 11 विकेट लेकर फैंस का ध्यान खींचा था। इसके अलावा डीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे में चार टी20ई मैच में 11 विकेट झटककर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 5.90 की शानदार ECO के साथ टी20 क्रिकेट में 11 विकेट लेने वालीं चार्ली डीन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेंं: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने से किया इनकार!
हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सभी फ्रेंचाईजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 2831 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रनों का है।