इन 3 खिलाड़ियों को आउट कर हैट्रिक लेना चाहते हैं शेल्डन कॉटरेल, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Fri, Dec 17 2021 14:05 IST
Sheldon Cottrell (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। शेल्डन कॉटरेल हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करते हैं और कम ही मौकों पर सवाल को गोलमोल करते हैं। बल्लेबाजों के लिए जितने मायने उनके शतक के हैं वहीं गेंदबाजों के लिए हैट्रिक के भी वही मायने हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य क्रिकेट हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है। हर गेंदबाज चाहता है कि अपने करियर में कम से कम एक बार तो हैट्रिक जरूर ली जाए हालांकि, कम ही गेंदबाजों का हैट्रिक लेने का सपना पूरा हो पाता है। इस बीच शेल्डन कॉटरेल ने उन 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें आउट कर वो हैट्रिक लेना चाहते हैं। 

एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान शेल्डन कॉटरेल ने 3 खिलाड़ियों को चुना है। इस लिस्ट में शेल्डन कॉटरेल ने 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है। शेल्डन कॉटरेल ने कहा कि उनका सपना है कि वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल को आउट कर हैट्रिक लें।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि शेल्डन कॉटरेल आईपीएल में शिरकत कर चुके हैं। शेल्डन कॉटरेल पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उनका आईपीएल करियर इतना खास नहीं रहा और अगले सीजन में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। शेल्डन कॉटरेल का ये सपना तभी पूरा हो सकता है जब वह आईपीएल खेलें। आईपीएल में शिरकत किए बिना शेल्डन कॉटरेल गेल, रोहित और विराट को आउट कर हैट्रिक नहीं ले सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें