8 पारी में 443 रन, WI के शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी फॉर्म से मचाया धमाल, वनडे में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Updated: Mon, Dec 09 2024 13:44 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड(Sherfane Rutherford) ने रविवार (8 दिसंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। रदरफोर्ड ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा औऱ 80 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के जड़े। अपना आठवां वनडे मैच खेल रहे रदरफोर्ड का यह छठा पचास प्लस स्कोर (1 शतक, 5 अर्धशतक) है, इस मुकाबले से पहले उन्होंने क्रमश: 6,63,3,74,80,50,54 रन की पारी खेली थी।

ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

रदरफोर्ड वनडे क्रिकेट में पहली आठ पारियों में सबसे ज्यागा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जॉनथन ट्रॉट ने यह कारनामा किय़ा था, उन्होंने भी एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े थे।

तोड़ा डेस्मंड हेन्स का रिकॉर्ड 

रदरफोर्ड वेस्टइंडीज के लिए वनडे में पहली 8 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डेब्यू से अभी तक 8 पारियों में रदरफोर्ड ने 443 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में डेस्मंड हेन्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पहली 8 पारी में 405 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें वेस्टइंडीज ने 47.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। रदरफोर्ड के अलावा वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 88 गेंदों में 86 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें