धवन और रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, सचिन- गांगुली के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने

Updated: Tue, Jan 15 2019 13:56 IST
Twitter

15 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत औसत रही और शिखर धवन 28 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए।

भारत का पहला विकेट 53 रन पर गिरा। वहीं रोहित शर्मा एक बार फिर जमकर बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। शिखर धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।

 स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बतौर ओपनर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। धवन और रोहित शर्मा दुनिया की चौथी ओपनिंग जोड़ी बन गई है जिन्होंने मिलकर आपस में वनडे में 4000 रन या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई है।

इस मामले में धवन और रोहित शर्मा से पहले ऐसा कमाल का कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया है।

गांगुली और तेंदुलकर ने 136 पारियों में ओपनर के तौर पर कुल 6609 रन आपस में जोड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट और हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 पारियों में बतौर ओपनर 5372 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें