ऋषभ पंत की गोद में बैठने वाली इस फोटो को लेकर धवन ने कही ऐसी बात, बताया क्यों किया ऋषभ ने ऐसा !

Updated: Fri, Sep 27 2019 14:28 IST
twitter

27 सितंबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत को हार मिली थी। जिसके कारण टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा। आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के दौरान ऋषभ पंत और शिखर धवन की एक फोटो काफी वायरल हुई थी। जो फोटो काफी वायरल हुई थी उसमें पंत अपने सीनियर शिखर धवन के गोद में जाकर बैठ गए थे। 

ऐसे में अब धवन ने उस फोटो को लेकर अपना रिएक्शन सभी के सामने रखा है। इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी अदालत में इस बारे में पूछे जाने पर मजाकिया लहजे में कहा कि, फोटो खींचे जा रहे थे तब ऋषभ पंत आकर उनकी गोद में बैठ गए थे। मैं उस समय उनसे कह रहा था कि ऋषभ भाई उठ.. इतना भी प्यार नहीं है लड़कों से कि गोद में बिठाऊं।"

गौरतलब है कि हाल के समय में ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर काफी बहस चल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान भी ऋषभ पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत क्या गुल खिलाते हैं ये देखने वाली बात होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें