IND vs AFG: शिखर धवन ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
© BCCI

14 जून (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे एतेहासिक टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

शिखर धवन ने इस मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जमाते हुए इतिहास रच दिया। धवन एक टेस्ट मैच के पहले दिन में लंच से पहले शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह भारत के लिए ये कारनाम करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने पहले दिन लंच से पहले 99 रन बनाए थे। 

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। लंच तक वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे। 

धवन से पहले टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा विक्टक ट्रम्पर (1902 में), चार्ली मैकार्टनी (1921), डॉन ब्रैडमैन (1930), माजिद खान (1976), डेविड वॉर्नर (2017) ही कर पाए हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन लंच के समय तक बिना कोई विकेट गवांए 158 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें