'मैं सेलेक्टर होता तो शिखर नहीं शुभमन गिल को चुनता'- शिखर धवन

Updated: Sun, Mar 26 2023 11:52 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन काफी बड़ा दिल रखते हैं। जहां एक तरफ करियर के बुरे दौर में कई खिलाड़ियों को कप्तान या सेलेक्टर्स पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते देखा गया है, वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन ने भारतीय टीम में अपनी जगह गंवाने के बाद ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस के दिन में उनके लिए इज्जत काफी गुना बढ़ जाएगी।

जी हां, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सलामी बैटर के तौर पर खुद से पहले शुभमन गिल को टीम में रखने की बात कही। दरअसल, शिखर धवन से पूछा गया कि अगर आप इस समय भारतीय टीम के कप्तान या सेलेक्टर होते, तो आप शिखर धवन को ओर कितना मौका देते?

शिखर धवन ने बड़ा दिल रखकर पत्रकार के इस सवाल का जबाव दिया। शिखर बोले, 'ये आपने बड़ा जबरदस्त सवाल किया। मुझे लगता है कि जैसे इस समय शुभमन गिल है। वो दोनों फॉर्मेट खेल रहा है और बहुत अच्छा कर रहा है। अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं शुभमन गिल को मौका देता।'

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों टूटी शिखर धवन की शादी? गब्बर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मैं फेल हो गया'

आज तक के साथ हुए इंटरव्यू में शिखर धवन ने इसके अलावा अपनी निजी जीवन से जुड़े सवालों पर भी खुलकर बातचीत की। गौरतलब है कि शिखर धवन भारतीय टीम से पूरी तरह जुदा नहीं हुए हैं। बीते समय में देखा गया है कि जब रोहित शर्मा मौजूद नहीं होते तब उस समय वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। धवन की कप्तानी में शुभमन गिल को काफी मौके मिले हैं, जिसका इस युवा खिलाड़ी में खूब फायदा उठाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें