VIDEO: हेटमायर ने भी कर दी हारिस रऊफ की कुटाई, खड़े-खड़े मारा झन्नाटेदार सिक्स

Updated: Fri, Aug 02 2024 13:04 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड 2024 के दसवें ग्रुप-स्टेज मैच में लंदन स्पिरिट का सामना वेल्श फायर से हुआ और इस लो स्कोरिंग मैच को लंदन की टीम ने तीन विकेट से जीत लिया। इस मैच में लंदन की टीम को जीत के लिए सिर्फ 95 रनों की जरूरत थी लेकिन एक समय लंदन का स्कोर सात विकेट पर 89 रन था और ऐसा लग रहा था कि ये मैच लंदन की टीम हार भी सकती है लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

हेटमायर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 30 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसमें से एक छक्का उन्होंने वेल्श फायर के सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ को भी मारा। हारिस रऊफ ने इस मैच में 3 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत ना दिला सके।हेटमायर ने रऊफ की बॉलिंग पर जो छक्का लगाया वो इस मैच का हाइलाइट बन गया।

रऊफ ने राउंड द विकेट से आते हुए हेटमायर के शरीर पर शॉर्ट गेंद फेंकी, ऐसा लग रहा था कि हेटमायर इस गेंद पर फंस गए हैं लेकिन उन्होंने बड़ी चालाकी से जगह बनाई और शानदार हिट लगाते हुए गेंद को मिड-विकेट स्टैंड में भेज दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वहीं, इस रोमांचक जीत के साथ, लंदन स्पिरिट ने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। आठ टीमों की स्टैंडिंग में लंदन की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। लंदन की टीम ने 3 मैचों में दो हार और एक जीत के साथ 2 अंक जोड़ लिए हैं और वो छठे स्थान पर हैं। जबकि वेल्श फायर की भी यही स्थिति है लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते वो पांचवें स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें