वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने बेटे के साथ मिलकर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Mar 14 2017 14:55 IST

14 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। चंद्रपॉल गयाना की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं औऱ उनके बेटे टैग नारायण चंद्रपॉल भी इसी टीम का हिस्सा हैं। 

इन बाप-बेटे की जोड़ी ने रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग चार दिवसीय टूर्नामेंट में जमैका के खिलाफ मिलकर अर्धशतकीय शतकीय पारियां खेली। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी मे अर्धशतक लगानें वाली बाप-बेटे की पहली जोड़ी बन गई है। 

गयाना के सलामी बल्लेबाज टैगनारायण ने पहली पारी में 58 रन बनाये, वहीं उनके पिता शिवनारायण ने उसी पारी में 57 रन की पारी खेली। बाप बेटे की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप भी की। 

जमैका की पहली पारी के 255 के जवाब में गयाना ने 262 रन बनाये थे। दूसरी पारी में जमैका ने सिर्फ 188 रन बनाये और गयाना को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया। जिसे गयान ने सिर्फ 3 विकेट गवंकर ही  हासिल कर लिया। हालांकि दूसरी पारी में बाप-बेटे की ये जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। टैगनारायण खाता खोलने बिना रिटायर्ड हर्ट हुए और शिवनारायण चंद्रपॉल 5 रन बनाकर आउट हुए।

2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए रिकॉर्ड 164 टेस्ट खेले और 30 शतक एवं 66 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 11867 रन बनाये। 

IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें