VIDEO: टूट गया शोएब अख्तर का दिल, पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बयां किया दर्द

Updated: Fri, Jun 07 2024 17:56 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की हार से पाकिस्तानी फैंस काफी हैरान हैं और क्रिकेट भी सामने आकर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी दुख ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका से पाकिस्तान की हार से काफी आहत और निराश हैं।

पाकिस्तान की ये हार, 1999 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार की याद दिलाती है, जिसने प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों को झकझोर कर रख दिया है। इस हार के बाद पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है क्योंकि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच हारा तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर अख्तर ने भी रिएक्ट किया और वीडियो के जरिए अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "ये पाकिस्तान के लिए निराशाजनक हार थी। अमेरिका से हारकर हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। दुर्भाग्य से, पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार नहीं था, क्योंकि अमेरिका ने अच्छा खेला। वो हमेशा कमांडिंग पोजीशन में थे। (मोहम्मद) आमिर ने मैच बचाया। शाहीन (अफरीदी) और आमिर ने कोशिश की, लेकिन अमेरिका 37 ओवर तक पाकिस्तान पर जीत हासिल कर रहा था और दुर्भाग्य से, हम जीत नहीं सके।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पाकिस्तान और आयरलैंड ने मैच में 159 का स्कोर बनाया और मैच टाई पर चला गया जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने हारिस आये और USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। उन्होंने 14 रन बना डालें थे जिसके चलते मैच टाई हो गया और इसके बाद सुपर ओवर में USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4, 2, 1, 1wd, 1, 1wd, 2, 2wd, 1W सहित 18 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सुपर ओवर करने मोहम्मद आमिर आये थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 19 रन बनाने थे लेकिन USA की तरफ से सुपर ओवर करने वाले सौरभ नेत्रावलकर ने सिर्फ 13 रन खर्चे और एक विकेट लिया। ये इस टूर्नामेंट में यूएसए की दूसरी जीत है और वो फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें