'इंग्लैंड ने मार-मारकर इंडियंस का भरता बना दिया', शोएब अख्तर ने छिड़का जख्मों पर नमक

Updated: Fri, Nov 11 2022 12:30 IST
Cricket Image for Shoaib Akhtar On Embarrassing Loss For India (Shoaib Akhtar (image source: Youtube))

सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 3 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है। शोएब अख्तर ने कहा, 'एलेक्स हेल्स हेल्सस्ट्रॉम बनकर टीम इंडिया पर बरसे उन्होंने तबाही मचा दी। फ्लैट ट्रैक के ऊपर वो ये बताने में कामयाब हो गए कि इंडियन टीम के पास एक्सप्रैस फास्ट बॉलर नहीं हैं। कोई ठीक-ठाक स्पिनर नहीं है। कंफ्यूजिंग सिलेक्शन के साथ इंडिया अंदर गया और बड़ी मार खाई। टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'भारत फाइनल में हमसे खेलने के लिए डिजर्व ही नहीं करता। उनकी क्रिकेट एक्सपोज हुई है। वो सेमीफाइनल तक पहुंच गए सेमीफाइनल तक पहुंचना कौन सी बड़ी बात है यार। 4 तो अच्छी टीमें हैं टोटल उनमें से भी नीदरलैंड को हराना या जिम्बाब्वे को हराना तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है। इंडियन क्रिकेट इस वक्त अपने सबसे निचले स्तर पर है।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'इंडिया को अपनी कप्तानी देखनी होगी। मैनेजमेंट को ब्लेम लेना होगा। बॉलिंग भी कुछ खास नहीं रही शमी को उठाकर ले आए अचानक ही। मुझे तो इंडिया के फाइनल इलेवन तक पता नहीं चल रहे थे। मुझे लगा कि इंडिया कम से कम मैदान पर एग्रेसन को दिखाता थोड़ा। इंग्लैंड ने मार-मारकर इंडियंस का भरता बना दिया। इंडिया ने वाकई काफी ज्यादा खराब क्रिकेट खेली।'

यह भी पढ़ें: 4 क्रिकेटर जिन्होंने हमेशा खुद से आगे टीम को रखा, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

शोएब अख्तर बोले, 'इंडिया फाइनल में जाना डिजर्व ही नहीं करता था इस बॉलिंग लाइनअप के साथ। इंडिया को अब सोचना पड़ेगा कि उन्हें आगे क्या करना है।' बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 तारीख दिन रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें