जो रूट ने उल्टे हाथ से खेलकर हमारा मजाक उड़ाया, पाकिस्तान Bazball खेलकर इंग्लैंड को मार दो: शोएब अख्तर

Updated: Mon, Dec 05 2022 11:10 IST
Shoaib Akhtar on Joe Root

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच रावलपिंडी (Rawalpindi) के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी 264 पर घोषित करके पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 4 सेशन में 350 से भी कम का टारगेट दिया। इंग्लैंड की टीम को लगातार रिस्क फ्री क्रिकेट खेलते हुए देखा गया जिसपर पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रिएक्शन दिया है।

नसीम शाह ने खेल लिया 1 दिन में 20 टी20: शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'बहुत सारी शिकायतें हुईं पिच के हवाले से लेकिन, इसमें मैं दो चीजें अच्छी है जो देखता हूं। कम से कम गेंदबाजों की फिटनेस वापस आती जा रही है। नसीम शाह ने इतने ओवर करवाए कि वो एक दिन में ही 20 टी20 खेल चुका है। इसी टेस्ट मैच में ही 15 से 20 टी20 खेल चुका है।

जो रूट ने उड़ाया हमारा मजाक: शोएब अख्तर ने कहा, 'इंग्लैंड ने हमारा मजाक उड़ाया है। जो रूट उल्टे हाथ से खेल रहा था ये मुझे देखने में काफी अजीब लगा। पाकिस्तान को अब क्या करना है यहां से उन्हें 3.5 की औसत से रन बनाना है। अब यहां से अगर वो इंग्लैंड को मारता है तो उनका विश्वास बढ़ेगा और इंग्लिश टीम का कॉन्फिडेंस टूटेगा जो पाकिस्तान टीम को सीरियस नहीं ले रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: 'अब हम दोनों अलग-अलग लोगों से शादी करेंगे तब सच्चाई का पता चलेगा', रुतुराज गायकवाड़ से अपने रिश्ते पर बोलीं एक्ट्रेस

जीत के लिए जाओ पाकिस्तान: शोएब अख्तर ने कहा, 'इंग्लैंड को मारने के लिए अब यहां अगर पाकिस्तान दिल गुर्दा दिखा गया तो वो ये मैच जीत जाएंगे। अगर आप ये मैच जीतते हैं 1-0 होता है तो वो इंग्लैंड को ये बताएंगे कि उन्होंने पारी घोषित करके ठीक नहीं किया। वहीं अगर इंग्लैंड इस टेस्ट मैच को जीता तो ये बात एकदम सच होगी कि वो ये मैच ड्रॉ करवाने के लिए नहीं आए थे। उनका इंटेशन यही था कि हमें हार और जीत के लिए ही खेलना है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें