फैन ने पूछा- विराट कोहली के लिए एक शब्द क्या होगा? शोएब अख्तर ने दिया ये जवाब

Updated: Tue, Jul 26 2022 08:50 IST
Image Source: Google

इस समय शायद ही ऐसा कोई खेल विशेषज्ञ हो जिसे सोशल मीडिया पर विराट कोहली का सवाल ना आता हो, चाहे वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हो, या एक इंटरव्यू में, चाहे विराट खेल रहे हों या आराम कर रहे हों, सोशल मीडिया पर विराट छाए ही रहते हैं। एक बार फिर से विराट कोहली लाइमलाइट में आ गए हैं और वजह हैं शोएब अख्तर।

जी हां, वही शोएब अख्तर जिन्होंने कुछ समय पहले कोहली की खराब फॉर्म के बीच उन्हें अपना समर्थन दिया था। अब एक बार फिर अख्तर ने विराट को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो विराट के फैंस को खुश कर देगा। दरअसल, हुआ ये कि सोशल मीडिया एक फैन ने अख्तर से एक सवाल पूछा जिसका अख्तर ने एक शानदार जवाब दिया।

इस फैन ने शोएब अख्तर से पूछा, 'एक शब्द में कोहली के लिए क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में अख्तर ने जो लिखा, वो हर भारतीय का दिल जीत लेगा। अख्तर ने लिखा, 'पहले से ही लेजेंड।'

अख्तर के इस जवाब को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस एक बार फिर से विराट कोहली की तारीफ करने के लिए अख्तर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम पर ही दर्ज है और ऐसा मुश्किल ही लग रहा है कि कोई गेंदबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

अख्तर ने हाल ही में अपनी बायोपिक को लेकर भी एक घोषणा की है जिसने उनके फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है। अख्तर की बायोपिक का नाम "रावलपिंडी एक्सप्रेस - रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स" होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें