ICC पर भड़के शोएब अख्तर, वर्ल्ड कप 2023 प्रोमो में बाबर आज़म के ना होने पर जताई नाराजगी

Updated: Sun, Jul 23 2023 14:55 IST
Image Source: Google

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ ही दिन पहले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक प्रोमो वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में भारत के सुपरस्टार ​​शाहरुख खान को भी देखा गया था। हालांकि, इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नहीं लिया गया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रशंसक काफी नाराज दिखे।

इस प्रोमो में शिखर धवन, जेमिमा रोड्रिग्स और मुथैया मुरलीधरन के कैमियो के साथ टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी 10 देशों के क्रिकेटरों को दिखाया गया है लेकिन वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म नहीं थे जिसे लेकर फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी काफी खफा हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। कम ऑन दोस्तों, थोड़ा बड़ा होने का समय आ गया है।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अख्तर की इस आलोचना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फैंस उन्हें समर्थन भी दे रहे हैं जबकि कुछ लोग अख्तर को ही ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच आपको ये भी बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी की अभी भी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि वो अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में आईसीसी ने जारी किया था। यदि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करता है, तो दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें