शोएब अख्तर ने उड़ाई पाकिस्तानी टीम की धज्जियां, बोले- 'हर कोई Average के लिए खेल रहा है'
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी टीम को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खिलाड़ी अपनी औसत के लिए खेल रहे हैं। ये हार 34 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की पहली द्विपक्षीय सीरीज हार थी, जिसके बाद उनके फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स में काफी निराशा है।
इस पूरी वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। आजम, जिन्हें कभी पाकिस्तान क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, ने लगभग तीन साल से किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है। कप्तान रिज़वान भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं और टुकड़ों में ही प्रदर्शन कर पाए हैं। यही कारण है कि अख्तर ने आगे आकर पाकिस्तानी टीम को फटकार लगाई है।
अख्तर ने गेम ऑन है शो में बोलते हुए कहा, "हमारे पास विस्फोटक प्रतिभा हुआ करती थी और हम उसी तरह खेलते थे। हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे, सभी ने योगदान दिया। कोई भी बचने का रास्ता नहीं ढूंढ़ता था। माहौल बदल गया है और पिछले 10-15 सालों में हर कोई अपने लिए खेलने लगा है। हर कोई अपने औसत के लिए खेल रहा है। इरादा अपने देश के लिए मैच जीतने का होना चाहिए।"
Also Read: LIVE Cricket Score
अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "हमें इरादे और मानसिकता बदलने की ज़रूरत है और वैसा माहौल बनाना होगा। आपको आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा। इसे समझना कितना मुश्किल है? हल्का सा सीम होता है तो हमारे बल्लेबाजों को मुश्किल पड़ जाती है। हमें समझना होगा कि हम हर जगह रावलपिंडी की पिचें लेकर नहीं घूम सकते।"