'ओ भाई, चेयरमैन आप हैं', रमीज़ राजा पर भड़के शोएब अख्तर
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। वहीं, पाकिस्तान की डिफेंसिव अप्रोच के चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। इस बीच रमीज़ राजा भी आलोचना का काफी शिकार हो रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाते हुए रमीज़ राजा को फटकार लगाई है। अख्तर ने कहा है कि वो चेयरमैन हैं और अगर वो अच्छी पिच नहीं बनाएंगे तो कौन बनाएगा। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन रिकॉर्ड 506 रन बना दिए थे और उनकी तरफ से चार शतक देखने को मिले थे।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "चेयरमैन खुद कह रहा है कि हमें एक बेहतर विकेट बनाना चाहिए था और इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी भी की। ओ भाईजी, चेयरमैन आप हैं, आपके पास बेहतर पिच बनाने का अधिकार है।"
रमीज़ राजा को फटकार लगाने के साथ ही अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की भी आलोचना की। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'बहुत अफसोस हुआ कि पाकिस्तान ने इस मैच में चांस ही नहीं लिया। मेरा ख्याल था कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक मौका दिया था। इंग्लैंड ने ये कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट को बचा लेते हैं। आप अपनी टीम में जगह बचा लो, हम अपने बॉलर्स को तोड़ देते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। ये फर्क माइंडसेट का है। अगर इस परिस्थिति में पाकिस्तान होता तो क्या वो पारी घोषित करते? कभी नहीं करते।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ज़ाहिर है कि पाकिस्तानी टीम को इस समय कई सारे एक्सपर्ट्स से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें मुल्तान टेस्ट पर जाकर अटक गई हैं क्योंकि अगर मुल्तान में भी ऐसी ही पिच देखने को मिली तो पाकिस्तानी टीम का क्या हाल होगा ये तो अल्लाह ही जानता है।