अफरीदी के दामाद पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- 'विकेट से ज्यादा 'फ्लाइंग किस' पसंद करते हो'

Updated: Mon, Jul 12 2021 16:59 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड दौरे पर लगातार दो वनडे मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हसन अली को छोड़कर पाकिस्तान के गेंदबाज़ और बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं। यही कारण है कि कई दिग्गज इस टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है।

अख्तर ने पूरी पाकिस्तानी टीम को एकतरफ और शाहिद अफरीदी के दामाद यानि शाहीन शाह अफरीदी को एकतरफ करके जमकर फटकार लगाई है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा है कि शाहीन को विकेट लेने से ज्यादा फ़्लाइंग किस करना पसंद है। 

अख्तर ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा, "शाहीन अफरीदी विकेट लेने की बजाय फ्लाइंग किस करना ज्यादा पसंद करता है। फ़्लाइंग किस करने से पहले आप गेंदबाजी में पांच विकेट लो या बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करो। ऐसे एक विकेट लेकर इस तरह का जश्न मनाने का क्या फायदा है। ऐसे बहाने न दें जैसे टीम आपस में घुल-मिल नहीं पाई है।"

आगे बरसते हुए अख्तर ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड की टीम देखें, तो उन्होंने मैच से ढाई दिन पहले एक टीम इकट्ठी की और वो फिर आप पर भारी पड़ गए लेकिन आप 30 दिनों तक साथ रहने के बावजूद नहीं हावी हो पाए। आप इंग्लैंड की लोकल टीम से हार गए।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें