BPL 2024: शोएब मलिक ने 1 ओवर में डाली 3 नो बॉल्स, अब पाकिस्तानी खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट हुआ रद्द

Updated: Fri, Jan 26 2024 13:18 IST
Shoaib Malik

Shoaib Malik Match Fixing: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेंके थे। इस घटना के कारण अब शोएब मलिक की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। शोएब मलिक का BPL 2024 का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया गया है और ये मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण हुआ है।

 

आपको बता दें कि फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पावरप्ले के दौरान एक ओवर करते हुए शोएब मलिक ने तीन नो बॉल किये थे। किसी स्पिनर के द्वारा नो बॉल करना अक्सर ही चर्चाओं का विषय रहता है और शोएब ने तो तीन-तीन नो बॉल फेंके थे जिस वजह से अब इस घटना को फिक्सिंग के एंगल से देखा जाने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हुआ है।

फॉर्च्यून बरिशाल ने शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह खत्म कर दिया है। हालांकि इससे पहले गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में ये कहा गया था कि शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत कारणों की वजह से दुबई जाना है।

Also Read: Live Score

शोएब मलिक द्वारा तीन नो बॉल्स डाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच हुआ है और फैंस ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ी पर मैच फिक्स करने तक के आरोप लगाए हैं। मज़े की बात ये रही कि जब मलिक ये नो बॉल्स डाल रहे थे तो नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज स्टंप से भी पीछे खड़ा था और उसकी रन के लिए भागने की कोई मंशा ही नहीं दिखी जिसने फैंस को ये सोचने पर मज़बूर कर दिया कि क्या वाकई ये मैच फिक्स था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मामले में आगे क्या एक्शन लिया जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें