VIDEO : लाइव टीवी पर रो पड़े शोएब मलिक, इससे पहले नहीं देखा होगा ये नज़ारा

Updated: Sun, Nov 13 2022 10:44 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक इस समय सानिया मिर्जा के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कहा जा रहा है कि वो और सानिया अलग होने जा रहे हैं। हालांकि, इन खबरों के बीच शोएब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो लाइव टीवी पर ही रोने लग जाते हैं।

ये वीडियो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले का है जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल पर वकार यूनिस, वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक पैनल डिस्कशन में मौजूद थे और तभी एंकर ने शोएब मलिक से 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार और 2009 में टी -20 वर्ल्ड कप जीतने पर सवाल पूछा लेकिन शोएब इस सवाल का जवाब देते वक्त इमोशनल हो गए और रो पड़े।

इस वायरल वीडियो में एंकर शोएब से पूछता है कि पहले मैं आपसे 2007 फाइनल में हार पर पूछूंगा और फिर 2009 में जीत पर सवाल पूछूंगा। इस सवाल पर मलिक कहते हैं, 'जहां पर मिस्बाह भाई ने खत्म किया मैं वहां से यूनिस भाई का जरूर बोलूंगा। उन्होंने भी मेरे साथ बिल्कुल वैसा ही किया था, जब हम 2009 में फाइनल जीते थे, तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि आप ट्रॉफी पकड़ो। ये काफी स्पेशल था।'

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

इतना कहने के बाद शोएब काफी इमोशनल हो गए और लाइव टीवी पर ही रो पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर शोएब मलिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल कुछ भी सही जाता नहीं दिख रहा है। सानिया मिर्जा के साथ उनके तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है लेकिन अभी भी इन दोनों की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें