IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने हार के बाद मानी गलती,कहा जोफ्रा आर्चर को तीसरा ओवर डलवाना चाहिए था

Updated: Fri, Oct 23 2020 09:01 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों गुरुवार को मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत को कायम नहीं रख सकी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था। हैदराबाद ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राजस्थान ने शुरुआत में दो विकेट ले हैदराबाद को परेशानी में डाल दिया था, लेकिन मनीष पांडे और विजय शंकर ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की थी। जोफ्रा ने दो विकेट लेकर अच्छा काम किया, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। विकेट अच्छी हो गई थी। कुछ ओस थी। आर्चर का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में चल रहा था, मैंने चर्चा भी की थी। मुझे लगता है कि आर्चर को लगातार तीसरा ओवर डलवाना चाहिए थे।"

पांडे ने नाबाद 83 और शंकर ने नाबाद 52 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को जीत दिलाई।

बता दें कि आर्चर ने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर (4) औऱ दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (10) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान स्मिथ पावरप्ले में उनसे तीसरा ओवर भी डलवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी स्मिथ के इस फैसले से हैरान थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें