VIDEO: श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से जीता दिल, गरीब महिला की भर दी झोली

Updated: Mon, Aug 19 2024 15:35 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ के बाद मुंबई में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कोलकाता में हुए रेप और मर्डर केस पर भी अपना रिएक्शन दिया और भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर अपनी चिंता व्यक्त की। कई अन्य स्टार क्रिकेटरों के विपरीत इस मुद्दे के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए उन्हें हर तरफ़ से प्रशंसा मिली लेकिन अब श्रेयस किसी और वजह से भी फैंस का दिल जीतते दिख रहे हैं। 

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर एक गरीब महिला की मदद कर रहे हैं। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब श्रेयस अय्यर अपनी कार की तरफ जा रहे होते हैं तभी कुछ फैंस उन्हें ऑटोग्राफ़ और फ़ोटो के लिए घेर लेते हैं।

इन प्रशंसकों के इर्द-गिर्द एक गरीब महिला लगातार श्रेयस अय्यर से मदद मांगती हुई दिखाई दे रही है और केकेआर के कप्तान बहुत ही दयालुता से वीडियो के अंत में उसे कुछ पैसे देकर मदद करते हैं। श्रेयस ने अपने आस-पास मौजूद प्रशंसकों को कुछ ऑटोग्राफ़ भी दिए। ये नज़ारा दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में इस व्यक्ति ने अपने क्रिकेट से कितनी लोकप्रियता हासिल की है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर दुलीप ट्रॉफी 2024 में भारत डी की कप्तानी करेंगे। स्टार बल्लेबाज को दुलीप ट्रॉफी 2024 में एक्शन में देखा जाएगा, जहां वो भारत डी की कप्तानी करेंगे और बांग्लादेश सीरीज के लिए टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए कुछ बड़े प्रदर्शन से प्रभावित करना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें