श्रेयस अय्यर- कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका,NZ के खिलाफ दूसरे वनडे में महारिकॉर्ड बनाने का मौका
India vs New Zealand 2nd ODI: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास बुधवार (14 जनवरी) को वड़ोदरा के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
कुलदीप ने अभी तक खेले गए 118 मैच की 115 पारियों में 192 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में उनके पास वेंकटेश प्रसाद को पछाड़ने का मौका होगा।
बता दें कि वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे में कुलदीप का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। उन्होंने 9 ओवर में 52 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था।
इसके अलावा इस मैच में स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी खास कीर्तिमान बना सकते हैं। अय्यर सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
अय्यर राजकोट में अपनी 69वीं पारी खेलेंगे। इस मैच में 34 रन बनाते ही उनके 3,000 वनडे रन पूरे हो जाएंगे। अगर वह ये उपलब्धि हासिल कर पाते हैं, तो भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 3,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। शिखर ने 72 पारियों ये आंकड़ा छुआ था।
गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज में फिहला भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने पहले वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बदोनी