Big Boss शो में हुआ ऐलान, IPL 2025 में ये खिलाड़ी बना Punjab Kings का कप्तान

Updated: Mon, Jan 13 2025 07:39 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स (Punjab Kings Captain) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आधिकारिक तौर पर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। यह घोषणा रविवार रात रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) में की गई, जहां अय्यर पंजाब किंग्स टीम के साथी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। 

श्रेयस की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने साल के अंत में उन्हें रिलीज कर दिया था। 

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपय़े में खरीदा था, जिससे वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

अय्यर ने कप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि टीम ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है। मैं कोच [रिकी] पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूँ। टीम मजबूत दिखती है, हमारे पास सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब जीतकर मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरेंगे।”

30 साल के श्रेयस के लिए पिछले 12 महीने सफलता वाले रहे हैं, आईपीएल के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी कमाल किया है। तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी की है औऱ खिताब भी जिताये हैं।  पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के अलावा उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी 2024 की ट्रॉफी भी जीती। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रेयस कोलकाता से पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रहे। 2018 में उनके कप्तान बनने के बाद अगले तीन सीजन में लगातार प्लेऑफ में पहुंची और 2020 में फाइनल तक का सफर किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें