Punjab Kings के प्लेऑफ में जाते ही Shreyas Iyer के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

Updated: Mon, May 19 2025 08:47 IST
Image Source: Twitter

Shreyas Iyer IPL Captaincy Record: गुजरात टाइटंस ने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने केएल राहुल ( नाबाद 112 रन) के शतक की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।  इसके जवाब में गुजरात ने 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली। गुजरात के लिए सुदर्शन ने नाबाद 108 रन और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन की पारी खेली।  

 इस शानदार जीत के साथ गुजरात प्लेऑफ में पहुंची और उसके साथ ही आरसीबी को भी पंजाब किंग्स को भी टॉप 4 की टिकट मिल गई। 

पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही श्रेयस अय्यर के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमें प्लेऑफ में पहुंची है। सबसे पहले आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चैंपियन बनाया। 

बता दें कि यह कुल तीसरी बार है जब पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले 2008 में युवराज सिंह की कप्तानी में और 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में पंजाब प्लेऑफ में पहुंची थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने अभी तक खेले गए 12 मैच में 8 में जीत हासिल की है और 3 में हार मिली है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। पंजाब को लीग स्टेज में अभी भी 2 मैच और खेलने है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें