श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले –'जब आप जानते हो कि टीम में आपकी जगह बनती..',

Updated: Sun, Sep 07 2025 20:05 IST
Image Source: X

टीम इंडिया से लगातार बाहर किए जाने पर श्रेयस अय्यर ने अपने दिल की बात कही है। उन्होंने माना कि जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और फिर भी चयन न हो तो निराशा होती है, लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता रहती है। अय्यर ने साफ किया कि मेहनत हर हाल में जारी रहनी चाहिए, चाहे लोग देखें या न देखें।

टीम इंडिया और मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चयन से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली, जबकि उन्होंने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके बावजूद भारतीय चयन समिति ने उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया।

अय्यर ने iQOO इंडिया के पॉडकास्ट में बताचीत करते हुए कहा, "जब आप जानते हो कि टीम में आपकी जगह बनती है और फिर भी मौका नहीं मिलता, तब निराशा होती है। लेकिन अगर कोई और लगातार अच्छा खेल रहा है और टीम के लिए बेहतर कर रहा है, तो आप उसका समर्थन करते हो। आखिरकार लक्ष्य टीम की जीत ही है। जब टीम जीतती है तो हर कोई खुश होता है।"

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी को मेहनत हर परिस्थिति में जारी रखनी चाहिए। "जरूरी नहीं कि आप केवल तब मेहनत करें जब लोग देख रहे हों। असली खिलाड़ी वही है जो बिना किसी की नजरों में आए भी अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी से करता है।"

गौरतलब है कि अय्यर ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद अब एशिया कप 2025 में भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। हालांकि, अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ लखनऊ में होने वाले दो बहुदिवसीय मैचों में इंडिया ‘ए’ की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंडिया ‘ए’ स्क्वॉड:
श्रेेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सूथार, यश ठाकुर, केएल राहुल* और मोहम्मद सिराज*।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें