Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
Shreyas Iyer Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 54वें मुकाबले में बीते रविवार, 04 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 25 बॉल पर 45 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
श्रेयस अय्यर ने तोड़ा रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलने के बाद अब IPL 2025 में श्रेयस अय्यर अपने 405 रन पूरे कर चुके हैं। आपको बता दें कि इसी के साथ वो वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा बार 400 प्लस रन का सीजन देने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी की है।
श्रेयस ने 6 आईपीएल सीजन में कैप्टेंसी करते हुए 4 बार ये कारनामा किया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी 16 आईपीएल सीजन में कैप्टेंसी करते हुए 4 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। बात करें अगर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा की तो सहवाग ने बतौर कैप्टन 5 आईपीएल सीजन में 3 बार 400 से ज्यादा रन बनाए। वहीं रोहित ने 11 आईपीएल सीजन में कैप्टेंसी करते हुए 3 बार ये कारनामा किया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली हैं जिन्होंने 12 आईपीएल सीजन में कैप्टेंसी करते हुए 7 बार 400 से ज्यादा रन बनाए।
इस खास लिस्ट का भी हिस्सा बने कैप्टन श्रेयस
30 वर्षीय श्रेयस अय्यर लगातार अपनी कैप्टेंसी से प्रभावित कर रहे हैं जिसका अंदाज़ा आप इससे भी लगा सकते हो कि उनकी कैप्टेंसी वाली टीम 14 मैचों में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को 10 बार डिफेंड करने में सफल रही है। उन्होंने ऐसा करते हुए रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी की है जिनकी कैप्टेंसी में उनकी टीम ने 10 में से 10 बार 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को बचाया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनकी लीडरशिप में 20 में से 17 बार 200 प्लस का टोटल डिफेंड हुआ।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो HPCA स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (91) और श्रेयस अय्यर (45) का पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में आयुष बडोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने सुपर जायंट्स के लिए अच्छी इनिंग खेली, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का कुछ खास साथ नहीं मिला जिस वज़ह से उनकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना पाई और आखिरी में 37 रनों से ये मैच गंवा बैठी। आपको बता दें कि इस मुकाबले के बाद अब पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर पहुंच गई है।