VIDEO: 10 सेकेंड तक क्रीज़ में ही खड़े रहे श्रेयस अय्यर, बोल्ड होकर दिखे कंफ्यूज़

Updated: Wed, Mar 01 2023 12:20 IST
Cricket Image for VIDEO: 10 सेकेंड तक क्रीज़ में ही खड़े रहे श्रेयस अय्यर, बोल्ड होकर दिखे कंफ्यूज़ (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गए और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें पांच दिन का खेल देखने को मिलेगा लेकिन तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर ये टेस्ट मैच दो दिन में भी खत्म हो जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ही सेशन में 84 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पहले ही सेशन में दिखा दिया कि वो रैंक टर्नर के लिए पूरी तरह से तैयार थे। नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी ने ये सात विकेट निकालकर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया है। भारत के स्टार बल्लेबाज़, जिन्हें स्पिन खेलने में महारथ हासिल है वो इंदौर की पिच पर कंगारू स्पिनर्स की धुन पर नाचते दिखे। हालांकि, इस दौरान श्रेयस अय्यर का विकेट काफी चर्चा का विषय रहा।

अय्यर सिर्फ दो गेंद के मेहमान थे और बिना खाता खोले मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसे लेकर वो तो कंफ्यूज दिखे ही साथ ही कई फैंस को भी यही लग रहा है कि उनके साथ चीटिंग हुई है लेकिन आपको बता दें कि अय्यर आउट ही थे। दरअसल, कुहनेमैन की गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में उनके बल्ले का किनारा लगा और गेंद ऑफ स्टंप को छूती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पैड से जा टकराई और कैरी के पैड से टकराने के बाद गेंद फिर से स्टंप पर जा लगी।

श्रेयस अय्यर का विकेट देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

कंगारू खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन श्रेयस अय्यर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए और वो करीबन 10 सेकेंड तक क्रीज में खड़े रहकर ये कहते दिखे कि शायद वो नॉटआउट हैं। इसके बाद ये मामला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया गया और तब पाया गया कि गेंद ऑफ स्टंप को छूकर गई थी और एलेक्स कैरी के पैड से लगने के बाद जब दोबारा गेंद स्टंप्स पर लगी तो उससे पहले ही एक गिल्ली गिर चुकी थी और इस तरह से अय्यर को आउट दे दिया गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें