सेमीफाइनल में 1 रन पर आउट हुए श्रेयस अय्यर लेकिन बॉलर की आक्रमक सेलिब्रेशन देख हंसी छूट गई कप्तान की; VIDEO
मुंबई टी20 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बॉलर के जोश भरे जश्न पर उनका रिएक्शन देखने लायक था। वानखेड़े की भीड़ के सामने अय्यर मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे और बॉलर का जोश भरा सेलिब्रेशन चर्चा में आ गया।
मुंबई टी20 लीग 2025 के सेमीफाइनल में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सोबो मुंबई फाल्कन्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बांद्रा ब्लास्टर्स के बॉलर सागर छाबड़िया ने आउट किया। अय्यर ने महज 3 गेंदों पर 1 रन बनाया और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे।
छाबड़िया ने जैसे ही विकेट लिया, वो आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगे। कप्तान अकाश आनंद भी इस सेलिब्रेशन में उनके साथ हंसते नजर आए। वहीं अय्यर ने बिना किसी झल्लाहट के मुस्कुराते हुए मैदान छोड़ा, जो फैंस को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
VIDEO:
हालांकि अय्यर का बल्ला इस बार फिर खामोश रहा, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें निराश नहीं किया। 131 रन के टारगेट को सोबो मुंबई फाल्कन्स ने 5 विकेट रहते और 32 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने पावरप्ले में 14 गेंदों में 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल थे। इशान मुलचंदानी ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जबकि इन-फॉर्म ऑलराउंडर आकाश पारकर ने 20 गेंदों में 32 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स फाइनल में जगह बना चुकी है, जहां 12 जून को उनका सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होना है। मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा, जहां अय्यर एक बार फिर खिताब दिलाने के इरादे से उतरेंगे।