श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, 134 फुट दूर से डायरेक्ट थ्रो से कामिंडु मेंडिस को किया रनआउट, देखें Video

Updated: Sun, Aug 04 2024 22:22 IST
Image Source: Twitter

India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Sheryas Iyer) ने रविवार (4 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। अय्यर ने पहली पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अद्भुत डायरेक्ट थ्रो से कामिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) को रनआउट कर दिया।

अर्शदीप सिंह द्वारा डाली गई शॉर्ट पिच गेंद को मेंडिस ने पुल किया, लेकिन अच्छी तरह संपर्क नहीं हुआ। गेंद मिड विकेट की दिशा में गई और मेंडिस दो रन चुराना चाहते थे। श्रेयस डीप से भागते हुए गेंद के पास आए और विकेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा। उन्होंने करीब 134 फुट की दूरी से विकेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा। 

मेंडिस ने इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में चार चौके जड़कर 40 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। बता दें कि मेंडिस को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। मेंडिस के अलावा अविष्का फर्नांडो ने 40 रन, डुनिथ वेल्लालागे ने 39 रन औऱ कुसल मेंडिस ने 30 रन बनाए।

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में भारत 42.2 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन, अक्षर पटेल ने 44 रन और शुभमन गिल ने 35 रन की पारी खेली। बाकी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

श्रीलंका के लिए जेफरी वेंडरसे ने 6 विकेट और कप्तान चरित असालंका ने 3 विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें