WATCH: Shreyas Iyer की गजब फील्डिंग, 32 मीटर दौड़कर रोकी बाउंड्री, फिर Philip Salt को ऐसे किया रनआउट
Shreyas Iyer: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (Philip Salt Run Out) ने गुरुवार (6 फरवरी) को भारत के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे में 26 गेंदों में 43 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्होंने अपना विकेट गवाया और रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
पारी का नौंवा ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने पांचवीं गेंद पर ऑफ स्टंप के करीब लेंथ गेंद डाली, जिस पर सॉल्ट ने पीछे जाकर बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला। गैप से बाउंड्री की तरफ जा रही गेंद के पीछे श्रेयस अय्यर दौड़े। अय्यर ने 32 मीटर दौड़कर स्लाइड लगाकर पहले चौका रोका, इस दौरान सॉल्ट तीसरा रन चुराना चा रहे थे, लेकिन डकेट तैयार नहीं थे। अय्यर ने सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के पास गेंद थ्रो की। राहुल ने गेंद पकड़कर गिल्लियां उड़ाई औऱ सॉल्ट बीच पिच पर रह गए।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 5 ओवरों के बाद 26 रन बनाए थे। इसके बाद पारी का छठा ओवर करने हर्षित राणा आए, जिनके खिलाफ सॉल्ट ने एक ओवर में 26 रन बटोरे।
भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया है। विराट कोहली इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, मैच की पूर्व संध्या पर घुटने में लगी चोट के चलते वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड की टीम में 14 महीने बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की वापसी हो रही है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में यह उनका पहला मुकाबला है।
बता दें कि इससे पहले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उप-कप्तानः, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी।