IND vs ENG: 'अगर विराट फिट होते तो मैं नहीं खेल पाता', श्रेयर अय्यर ने नागपुर ODI के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने महज़ 38.4 ओवर में 249 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के लिए अहम पारी खेली और 36 बॉल पर तूफानी अंदाज में 59 रन बनाए। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वो तो ये मैच खेलने ही नहीं वाले थे।
जी हां, टीम इंडिया की मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को नागपुर वनडे में बेंच पर बैठना के मूड में थी, लेकिन आखिरी समय में विराट कोहली चोटिल हो गए जिस वजह से श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। श्रेयस ने खुद इस बात का खुलासा किया और कहा, 'मुझे एक रात पहले ये पता चला कि मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हूं। मैं पहला वनडे नहीं खेलने वाला था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली चोटिल हो गए जिसके कारण मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। हालांकि मैनें पहले से ही खुद को इसके लिए तैयार कर रखा था। मैं जानता था किसी भी वक्त मुझे खेलने के लिए बुलाया जा सकता है।'
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए अब तक 63 वनडे मैचों की 58 पारियों में 47.69 की औसत से 2,480 रन बना चुके हैं। इसके अलावा नंबर तीन और चार पर खेलते हुए श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए ODI क्रिकेट में 12 मैचों में 57.83 का औसत से 694 रन ठोके हैं, वहीं नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए उनके बैट से 34 मैचों में 52 की औसत से 1,456 रन निकले हैं। ऐसे में सवाल ये कि जब टीम इंडिया के लिए श्रेयस मिडिल ऑर्डर में इतना गज़ब प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर उनकी पॉजिशन पर क्यों सवाल हैं?
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस सवाल का जवाब तो मैनेजमेंट ही दे सकती है, लेकिन फिलहाल ये तय है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 9 चौके और 2 छक्के ठोककर 36 बॉल पर 59 रन बनाने वाले श्रेयस ने एक बार फिर अपनी पॉजिशन मजबूत कर ली है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दूसरे वनडे के दौरान जब विराट की वापसी होती है तो उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार, 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।