VIDEO: 5 पारी में 291 रन, श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पचास ठोककर तोड़ा कोहली और धवन का विराट रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 07 2022 00:56 IST
Image Source: Twitter

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे (India vs South Africa ODI) में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 37 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

बता दें कि पिछली पांच वनडे पारियों में यह अय्यर का चौथा अर्धशतक है। इससे पहले उऩ्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: 80,54,63 और 44 रन की पारी खेली। पिछली पांच पारियों मे उन्होंने कुल 291 रन बनाए हैं। 

भारत के लिए पहली 28 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके वनडे करियर का यह 13वां पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी की। 10-10 पचास प्लस स्कोर के साथ विराट कोहली और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। 

बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ था। जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि अय्यर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। इसके अलावा इस सीरीज में भी वह उप-कप्तानी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें