73,74,57- श्रेयस अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वो कर दिया जो विराट कोहली-रोहित शर्मा भी नहीं कर सके
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (27 फरवरी) को धर्मशाला में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के 146 रनों के जवाब में भारत ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। भारत की धमाकेदार जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 45 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। बता दें की अय्यर इस सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए। अय्यर ने पहले टी-20 में 28 गेंदों में नाबाद 57 रन, वहीं दूसरे मैच में 44 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते अय्यर ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
विराट कोहली की बराबरी की
अय्यर एक टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार तीन मैच में 50 या उससे ज्यादा रन पारी खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया था। कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में लगातार तीन पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया था।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में कुल 204 रन बनाए। वह तीन टी-20 मैच की सीरीज में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले कोहली ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में 199 रन बनाए थे।
बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
अय्यर ने एक टी-20 सीरीज में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बिना आउट हुए 110 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा 88 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।