श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर के साथ इस बड़े मुकाबले के लिए मिली टीम में जगह

Updated: Tue, Feb 27 2024 17:32 IST
Image Source: Google

तमिलनाडु के खिलाफ शनिवार (2 मार्च) से शराद पवार क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में होने वाले रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई है। 

राजू कुलकर्णी की अध्यक्षता वाली मुंबई सिलेक्शन कमेटी द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में अय्यर को सूर्यांश शेडगे की जगह मौका मिला है। सूर्यांश ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया था।

बता दें कि अय्यर ने फिटनेस का हवाला देते हुए क्वार्टरफाइनल के लिए उपलब्ध ना होने का फैसला किया था। जिसके बाद यह सवाल उठ रहा था कि अय्यर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की कीमत पर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए अय्यर भारत की टीम का हिस्सा थे। हैदराबाद और विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। 

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले तैयारियों के लिए मुंबई के लिए एक ऱणजी मुकाबला खेला था। 

तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम

Also Read: Live Score

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, अमोघ भटकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), आदित्य धूमल, रॉयस्टन डायस , धवल कुलकर्णी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें