आधा नहीं पूरा IPL मिस कर सकते हैं श्रेयस अय्यर, KKR के साथ भारतीय टीम को भी लग सकता है झटका

Updated: Wed, Mar 22 2023 11:50 IST
Image Source: Google

Shreyas Iyer Injured: आईपीएल 16 बेहद करीब है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल KKR टीम के कप्तान श्रैयस अय्यर चोटिल हैं और अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कि वह पूरा टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अय्यर की चोट इतनी गंभीर है कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अययर बैक इंजरी से परेशान हैं। हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अचानक अय्यर को बैक पेन की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में स्कैन के लिए भर्ती करवाया गया। श्रेयस की इस इंजरी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अय्यर आधा आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब केकेआर की मुश्किल ओर भी बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर लगभग 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।

बता दें कि खबरों के अनुसार अय्यर मुंबई में डॉक्टर से टच में थे और उन्हें तीसरी मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करवाने की सलाह दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह लंदन में किसी विशेषज्ञ से ऑपरेशन कराने के इच्छुक हैं, लेकिन अगर भारत में कोई अच्छा विकल्प है, तो उनकी सर्जरी यहां भी हो सकती है। गौरतलब है कि अय्यर को बीते समय में कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

KKR को लगा बड़ा झटका: कप्तान श्रेयस का आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका होगा। कोलकाता ने श्रेयस को 12.25 करोड़ में खरीदा था। वह टीम के एक मजबूत खिलाड़ी होने के साथ-साथ लीडर भी हैं, ऐसे में यह टीम के लिए दोहरा झटका हो सकता है। अगर श्रेयस टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनका विकल्प ढूंढृना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें