Shreyas Iyer को विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया गया मुंबई का कप्तान,NZ वनडे सीरीज से पहले खेलेंगे 2 मैच
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी बचे लीग मैच के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सोमवार (5 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है, जो चोटिल होकर इस 50 ओवर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
MCA ने अपने बयान में कहा, “ MCA को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
सोमवार को श्रेयस मुंबई टीम के साथ जुड़े औऱ कोच ओमकार साल्वी और अतुल रानाडे की देखरेख में जयपुरिया विद्यालय मैदान पर एक लंबा ट्रेनिंग सेशन किया।
अक्टूबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान स्प्लीन की चोट से ठीक होने के बाद यह श्रेयस पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारतीय बल्लेबाज़ ने रिहैब के आखिरी चरण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में 10 दिन बिताए, और फिटनेस प्रोटोकॉल के हिस्से के तौर पर, उन्होंने पिछले हफ़्ते बिना किसी परेशानी के एक प्रैक्टिस मैच भी खेला।
उन्हें 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और उप-कप्तान भी बनाया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
बता दें कि मुंबई को अपने आखिरी दो लीग मैच 6 जनवरी को हिमाचल और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ खेलने हैं।
एलीट ग्रुप सी में पांच मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही मुंबई को नॉकआउट में क्वालिफाई करने के लिए अपने दो में से कम से कम एक मैच जीतना होगा और अपना नेट रन रेट (1.293) भी बेहतर करना होगा।