श्रेयस अय्यर को लेकर आई अच्छी खबर, स्टार बल्लेबाज ने VIDEO पोस्ट कर दिया अपना फिटनेस अपडेट

Updated: Fri, May 14 2021 11:38 IST
Image Source: Twitter

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कंधे की चोट से रिकवरी की प्रकिया शुरू कर दी है। गुरुवार (13 मई) को अय्यर ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। 

अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और अगले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इस कारण वह आईपीएल 2021 से भी बाहर हुए। जिसके बाद 8 अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी।

अय्यर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कार्य प्रगति पर है, इस जगह को देखें.”

अय्यर के आईपीएल से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया था। 

जुलाई में भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। अगर अय्यर इस दौरे के लिए फिट हो पाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर रहेगी। उन्हें इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान के उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एक सर्जरी के बाद ठीक होने में चार महीने तक का समय लगता है। जिसके हिसाब से अगस्त या सितंबर से पहले उनकी वापसी मुश्किल है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें