NCA ने खोल डाली श्रेयस अय्यर की पोल! इंजरी का बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी खेलने से किया था मना
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बैक इंजरी का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने से इंकार किया है। मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्र के मुकाबिक श्रेयस ने आगामी शुक्रवार से बड़ौदा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच से पहले पीठ दर्द का कारण देकर अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इसी बीच अब श्रेयस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंजरी का बहाना देकर रणजी ट्रॉफी खेलने से मना किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NCA में स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के प्रमुख नितिन पटेल ने एक ईमेल लिखा है। इसमें उन्होंने श्रेयस के फिट होने की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट थे और चयन के लिए उपलब्ध थे। टीम इंडिया से जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं हैं।'
आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को ये आदेश दिया था कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा, हालांकि बीसीसीआई के फैसले पर कई खिलाड़ियों ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है। यही वजह है बीसीसीआई कुछ बड़े खिलाड़ियों से खासा नाराज भी है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बीसीसीआई की इस लिस्ट में श्रेयस का नाम भी होता है या नहीं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस की फॉर्म ने भी बीते समय में उनका साथ नहीं दिया है।
Also Read: Live Score
श्रेयस अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों का हिस्सा थे। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की चार इनिंग में सिर्फ 104 रन बनाए। यही वजह है खराब फॉर्म और इंजरी के कारण उन्हें अंतिम तीन टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है।