10 छक्के,5 चौके- श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया धमाल, चौकों-छक्कों से ठोक डाले 80 रन
मुंबई के कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार (21 दिसंबर) को कर्नाटक के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने 55 गेंदों में 207.27 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 114 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें श्रेयस टॉप स्कोरर रहे और उनके अलावा हार्दिक तमोर, आयुष म्हात्रे और शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।
तमोर ने 94 गेंदों में 84 रन, म्हात्रे ने 82 गेंदों में 78 रन औऱ दुबे ने 36 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। अय्यर ने दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 गेंदों में नाबाद 148 रन की नाबाद साझेदारी की।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मौजूदा समय में श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में मुंबई ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 49.28 की औसत से 345 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट नाबाद 130 रन रहा।
वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 4 मैच की 5 पारियों में 90.4 की औसत और 88.8 की स्ट्राईक रेट से 452 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अय्यर की शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। इस साल की शुरूआत में टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से टीम में वापसी की थी।