24 चौके और 9 छक्के... श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, डबल सेंचुरी ठोककर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा
Shreyas Iyer Double Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है जिसके 40वें मुकाबले में मुंबई और ओडिशा की टीम आमने-सामने है। ये मुकाबला महाराष्ट्र के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दोहरा शतक ठोककर एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां, श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मुंबई के लिए तूफानी इनिंग खेलकर खुद को साबित किया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ लगभग 102 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 228 बॉल का सामना करके 233 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली। इस दौरान श्रेयस के बैट से 24 चौके और 9 छक्के निकले, यानी उन्होंने 198 रन महज़ बाउंड्री के दम पर बनाए।
गौरतलब है कि श्रेयस की फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है क्योंकि बीते समय में वो लगातार संघर्ष कर रहे थे। श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2024 की शुरुआत में फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। यही वजह है वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बात करें अगर श्रेयस के आंकड़ों की तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रेयस के नाम 78 मैचों की 133 इनिंग में लगभग 47 की औसत से 6055 रन दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोका है। वो अपने फर्स्ट क्लास करियर में तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इतना ही नहीं, लिस्ट ए में उन्होंने लगभग 46 की औसत से 5584 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चयनकर्ता श्रेयस को टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में एक बार फिर जगह देते हैं या नहीं।