श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान T20I सीरीज में मौका नाम मिलने के बाद इस टीम के लिए खेलेंगे, रहाणे होंगे कप्तान

Updated: Tue, Jan 09 2024 20:25 IST
Shreyas Iyer to turn out for Mumbai in Ranji Trophy (Image Source: Twitter)

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद अब मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई की रणजी टीम से जुड़े हैं। आंध्र के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाले मुंबई के दूसरे रणजी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने पहले टेस्ट में 31 और 6, दूसरे टेस्ट में 0 और 4 रन की पारी खेली थी।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, अय्यर ने मुंबई के लिए रमजी ट्रॉफी मैच खेलने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें सीजन के दूसरे मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है।

बता दें कि भारत को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। उसकी तैयारियों के लिए तैयारी करना चाहते हैं। 

अय्यर को सऱफराज खान की जगह टीम में मौका मिला है। गौरतलब है की सऱफराज और तुषार देशपांडे को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह मिली है। कप्तान अंजिक्य रहाणे भी टीम का हिस्सा हैं, वह गर्दन में परेशानी के कारण  बिहार के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। मुंबई ने इस सीजन के पहले मैच में बिहार को एक पारी और 51 रन के अंतर से हराया था।

आंध्र के खिलाफ रणजी मैच के लिए मुंबई की टीम

Also Read: Live Score

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्ता, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें