VIDEO: श्रेयस अय्यर कोरोना के कारण घर में रहकर बने जादूगर,BCCI ने ट्वीट कर इसलिए कहा थैंक यू  

Updated: Sat, Mar 21 2020 15:06 IST
Twitter

नई दिल्ली, 21 मार्च | इस समय कोरोनावायरस के कारण सभी खेल गतिविधियां बंद हैं, ऐसे में खिलाड़ी अपने घर में कुछ न कुछ अलग कर समय बिता रहे हैं। भारत में भी कोरोनावायरस के तमाम मामले सामने आए हैं। बाकी अन्य देशों की तरह भारतीय सरकार ने भी लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने को कहा है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपने घर में समय व्यतीत कर रहे हैं और कुछ जादू सीख रहे हैं ताकि अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकें।
बीसीसीआई ने शनिवार को एक 91 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया जिसमें अय्यर अपना बहन नताशा के साथ ताश के पत्तों से जादू कर रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऐसे में जब हम घरों में बंद हैं तो हमारे जादूगर श्रेयस अय्यर पर भरोसा करिए कि वह आपको मनोरंजित करेंगे।"

भारत में कोरोनवायरस के अभी तक कुल 280 मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का बनाए रखने की बात कही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें