श्रेयस अय्यर को थी एशिया कप के लिए चयन होने की उम्मीद! दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी नहीं मिलने की असली वजह आई सामने
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इन दिनों सुर्खियों में हैं, और इसकी वजह है एशिया कप टीम में उनका चयन न होना। इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को एशिया कप 2025 में जगह मिलने की उम्मीद इतनी पक्की थी कि उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की कप्तानी करने से भी मना कर दिया था। लेकिन जब एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ, तो उनका नाम उसमें नहीं था।
भारतीय टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया। द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जानी थी, लेकिन उन्होंने इसे यह सोचकर मना कर दिया कि शायद उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने अपने पर्सनल कोच प्रवीण आमरे के साथ मुंबई में व्हाइट-बॉल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। माना जा रहा था कि एशिया कप स्क्वॉड में उनका नाम पक्का है। लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो वह न सिर्फ मुख्य टीम से बाहर रहे, बल्कि रिज़र्व में भी उनका नाम नहीं था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अय्यर ‘अनलकी’ रहे, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर पहले से ही सेट है, इसलिए उनके लिए जगह बनाना मुश्किल था।
इसी के चलते मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक MCA ने अय्यर के मना करने के बाद शार्दुल ठाकुर को कप्तानी की जिम्मेदारी दी, और उन्होंने खुशी-खुशी यह रोल स्वीकार भी कर लिया। अय्यर के लिए यह झटका इसलिए भी बड़ा था क्योंकि IPL 2025 में उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्ट ज़ोन की टीम अब शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में 4 से 7 सितंबर तक बेंगलुरु में होने वाले सेमीफाइनल से दिलीप ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी। वहीं, एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगी।