VIDEO: चतुराई दिखाकर श्रेयस अय्यर ने लपका हैरतअंगेज कैच, काइल जैमीसन को नहीं हुआ यकीन

Updated: Sat, Dec 04 2021 16:45 IST
Image Source: Twitter

भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोर रहे पुछल्ले बल्लेबाज काइल जैमीसन, जिन्होंने 17 रन की पारी खेली। जैमीसन के रूप में ही न्यूजीलैंड का 10वां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर ने हैरतअंगेज कैच लपककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

29वां ओवर करने आए अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप पर क्रीज़ के कोने से धीमी गति की लेंथ गेंद डाली, जिसपर जैमीसन लांग ऑन के ऊपर हवाई शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले के किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के दस्तानों में लगी और हवा में उछल गए। जिसके बाद सिली प्वाइंट पर अय्यर ने चतुराई दिखाते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। 

बल्लेबाजी कर रहे जैमीसन यकीन नहीं हुआ की वह आउट हो गए, जिसके कारण उन्होंने रिव्यू लिया। लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद जैमीसन के बल्ले से लगकर गई है और अय्यर ने क्लीन कैच पकड़ा है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि भारतीय टीम दूसरे दिन 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने लिए एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी 10 विकेट हासिल किए। भारत को पहली पारी में 263 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन फॉलोऑन देने की जगह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें