शुभमन गिल को गलती से मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज़, असली हकदार था ये स्टार भारतीय खिलाड़ी- DK ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Updated: Tue, Aug 05 2025 20:27 IST
Image Source: Google

Dinesh Karthik Shocking Revelation On Player Of The Series: ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन से ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला, लेकिन दिनेश कार्तिक के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बताया कि आखिरी पलों में फैसले में बदलाव की बात हुई थी, लेकिन तब तक काफि देर चुकी थी और और प्रेजेंटेशन की तैयारी भी गिल को ध्यान में रखकर हो चुकी थी।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके पास 4 विकेट बाकी थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके और भारत को 6 रन से जीत दिला दी। सीरीज़ 2-2 से बराबर रही।

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल को भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। उन्होंने 10 पारियों में 754 रन बनाए थे। लेकिन, मौजूदा कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बताया कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम असल में मोहम्मद सिराज को यह अवॉर्ड देना चाहते थे।

कार्तिक के मुताबिक, चौथे दिन के खेल के बाद मैकुलम ने प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के लिए गिल का नाम बता दिया था, और प्रेजेंटेशन की तैयारी भी गिल को ध्यान में रखकर हो चुकी थी। “अगर मैच चौथे दिन खत्म होता तो गिल ही अवॉर्ड लेते। लेकिन पांचवें दिन जो कुछ हुआ और जिस तरह से सिराज ने विकेट झटके, उसने मैकुलम का मन बदल दिया और उन्होंने सिराज का नाम सोचा, लेकिन तब तक सब फाइनल हो चुका था।”

Also Read: LIVE Cricket Score

सिराज ने दूसरी पारी में 5 और मैच में कुल 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वो 23 विकेट के साथ सीरीज़ के टॉप विकेटटेकर भी बने। कार्तिक ने कहा, “अगर मुझसे पूछा जाता तो मैं अवॉर्ड सिराज को देता, चाहे मैच चौथे दिन ही क्यों न खत्म हो जाता। 5 टेस्ट की इस थकाऊ सीरीज़ में उन्होंने दिल से गेंदबाज़ी की, बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम को संभाला और जीत दिलाई।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें