शुभमन गिल ने टी-20 रैंकिंग्स में लगाई 168 पायदान की छलांग, हार्दिक भी नंबर वन ऑलराउंडर बनने के करीब

Updated: Wed, Feb 08 2023 17:55 IST
Cricket Image for शुभमन गिल ने टी-20 रैंकिंग्स में लगाई 168 पायदान की छलांग, हार्दिक भी नंबर वन ऑलरा (Image Source: Google)

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए बल्कि टी-20 फॉर्मैट में उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगा दिया। अब उन्हें उनके उस शानदार शतक का ईनाम आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर रैंकिंग में मिला है।

शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी और उनकी उस पारी की बदौलत भारत को 168 रनों की विशाल जीत मिली थी। उस पारी के बाद शुभमन गिल ने टी-20 फॉर्मैट में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में 168 पायदान की छलांग लगा दी है। अब वो टी-20 रैंकिंग में 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गिल छोटी सी उम्र में ही खेल के तीनों प्रारूपों में शतक लगा चुके हैं। टी-20 में 30वें स्थान पर पहुंचने के अलावा गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अपनी टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगा सकते हैं। गिल के अलावा भारतीय टी-20 कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आईसीसी रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है। पांड्या तीन सूचियों में आगे बढ़े हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वो बल्लेबाजों में 53वें से 50वें, गेंदबाजों में 66वें से 46वें और आलराउंडरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब पांड्या के पास बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पहले स्थान से हटाकर खुद नंबर वन बनने का मौका होगा। पांड्या शाकिब से केवल कुछ ही रेटिंग अंक पीछे हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है और वो टी-20 रैंकिंग्स में संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें