'बिना आग नहीं उठता धुंआ', 3 कारण जिसके चलते शुभमन गिल संग सचिन की बेटी के अफेयर की खबरें हुई वायरल

Updated: Mon, Feb 01 2021 17:07 IST
Shubman Gill and Sara Tendulkar (image source: google)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 51.8 की औसत से 259 रन बनाए थे। शुभमन गिल क्रिकेट का चमकता सितारा हैं लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि 21 साल के गिल और सचिन तेंदुलकर की 23 साल की बेटी सारा तेंदुलकर क्यों एक साथ ट्रेंड होते रहते हैं।

शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने अभी तक अपने रिश्तों को लेकर कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड करार दे दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको बताने की कोशिश करेंगे की वह कौन सी 3 बड़ी वजह है जिसके चलते शुभमन और सारा के अफेयर की चर्चे शुरु हुई थी।

1) शुभमन की बहनों को फॉलो करती हैं सारा: सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को तो फॉलो करती ही हैं, लेकिन इसके अलावा वह उनकी दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं। सारा का शुभमन की दोनों बहनों सेहनिल गिल व सिमरत गिल को फॉलो करना इस तरफ इशारा करता है कि शायद इनके बीच की अफेयर की खबरें सच हो। 

 

2) सैम कैप्शन के साथ शेयर की थी तस्वीर: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने जुलाई में अलग-अलग फोटोज शेयर की थी लेकिन दोनों का कैप्शन एक ही था। शुभमन गिल ने फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा- I SPY और दोनों आंखों वाली इमोजी शेयर की। इसके बाद सारा तेंदुलकर ने भी अपनी फोटो शेयर करते हुए I SPY लिखकर दोनों आंखों वाली इमोजी शेयर की थी।

3) सारा ने दिल के साथ पोस्ट की थी शुभमन गिल की फोटो: आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए एक मैच की क्लिप सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस क्लिप में शुभमन गिल डाइव लगाने का प्रयास करते हुए दिख रहे थे। सारा ने गिल के इस वीडियो को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें